Sarkari Naukri

Rajasthan BSTC Exam Date 2025: राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा 1 जून 2025 को होगी, विभाग द्वारा नोटिस जारी:

राजस्थान बीएसटीसी (BSTC) की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएसटीसी के एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस समय यह जानकर अति हर्ष होगा कि बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर एग्जाम डेट का विज्ञापन घोषित कर दिया गया है। इस विज्ञापन के आधार पर ही बीएसटीसी की परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को राज्य के समस्त जिलों के अनेक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन 6 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किए जाएंगे। इस वर्ष राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में Rajasthan BSTC Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न की विस्तार से जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 1 जून 2025 को राज्य अनेक परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करनी है। क्योंकि Rajasthan BSTC Syllabus 2025 जारी कर दिया गया है। जिससे विस्तार पूर्वक और टॉपिक वाइज नीचे बताया गया है। तथा इसी के साथ एग्जाम पैटर्न को भी विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 Overview:

इवेंट विवरण
परीक्षा नामराजस्थान प्री बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट (BSTC)
परीक्षा संस्थावर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (VMOU)
कोर्सpre D.El.Ed (BSTC)
परीक्षा मोडऑफलाइन 
कुल प्रश्न200
कुल अंक600
परीक्षा तिथि1 जून 2025
कैटिगरीRajasthan BSTC Syllabus 2025

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025:

राजस्थान प्रीडीएलएड (BSTC) लिखित परीक्षा 1 जून 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। जिसके लिए Rajasthan BSTC Exam Pattern 2025 का नोटिस जारी कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी अपने समय के अनुसार Rajasthan BSTC Syllabus 2025 के आधार पर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। जारी किए गए पैटर्न को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

भाग विषयप्रश्नों की संख्याअंक
Aसामान्य ज्ञान50150
Bशिक्षण योग्यता 50150
Cमानसिक क्षमता50150
Dअंग्रेजी2060
Eसंस्कृत (भाषा)याहिंदी (भाषा)3090
कुल200600
  • राजस्थान पीडीएलडी परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी।
  • राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। जिसमें नेगेटिव  मार्किंग नहीं होगी।
  • राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा में राज्य की सामान्य जानकारी के 50 प्रश्न, शिक्षण अभिरुचि के 50% प्रश्न, अंग्रेजी के 20 प्रश्न, मानसिक योग्यता के 50 प्रश्न तथा संस्कृत अथवा हिंदी के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सामान्य प्री डीएलएड कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को हिंदी के प्रश्न हल करने हैं। जबकि वहीं प्री डीएलएड संस्कृत के अभ्यर्थियों को संस्कृत के प्रश्न हल करने है। वही इंग्लिश के प्रश्न दोनों को ही हल करने होंगे।
  • इस परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025:

राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन 11 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को करवाया जाएगा। जिसमें राजस्थान बीएसटीसी कर रहे अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए सीमित समय दिया गया है। इसलिए अभ्यर्थी लापरवाही किए बिना सिलेबस और परीक्षा तिथि दोनों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को जारी रखें। और समय का मैनेजमेंट कर निश्चित टाइम टेबल बनाकर प्रत्येक टॉपिक की विस्तार पूर्वक तैयारी करें। Rajasthan BSTC Syllabus 2025 टॉपिक वाइज PDF यहां पर उपलब्ध करवाई गई है। 

राजस्थान की सामान्य जानकारी (General Awareness of Rajasthan):

Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economy Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Folklife (लोक जीवन) आदि।

शिक्षण अभिरुचि (Teaching Aptitude):

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण),  Creativity (सृजनात्मक), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति), Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)।

मानसिक क्षमता (Mental Ability):

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की समानता), Discrimination (विभेदीकरण),  Relationship (संबंधता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तर्क चिंतन)।

भाषा योग्यता (Language Ability):

अंग्रेजी (English):

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

हिंदी (Hindi):

शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

संस्कृत (Sanskrit):

स्वर और व्यंजन (उच्चारण स्थान सहित), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग), धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार और विधिलिंगलकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि), समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास), लिंग और वचन, विभक्तियां और कारक ज्ञान।

Rajasthan BSTC Syllabus 2025 कैसे करें डाउनलोड:

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2025 और एग्जाम पैटर्न का नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमें Rajasthan BSTC Syllabus 2025 और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। जिसके अनुसार आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं इसी के साथ समय-समय पर अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी की Official website को भी चेक करते रहे।  Rajasthan BSTC Syllabus 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

  • Rajasthan BSTC syllabus 2025 को डाउनलोड करने के लिए आपको बीएसटीसी 2025 की ऑफिशल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को खोलना है।
  • जहां पर आपको लेटेस्ट न्यूज़ के ऑप्शन पर क्लिक करना है और BSTC Exam Date Notice PDF Download link पर क्लिक करेंगे।
  • लिंक को क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने एक पीडीएफ डाउनलोड होगी। इस पीडीएफ में आप देख सकते हैं। कि राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा कितने बजे और किस तारीख को किस सिलेबस के साथ आयोजित की जाएगी।
Rajesh Kumar

मेरा नाम राजेश कुमार है, और मैं Sarkari News Zone का लेखक और संस्थापक हूं। मैंने B.Com की डिग्री पूरी की है और मुझे सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की गहरी समझ है। मेरा लक्ष्य है कि मैं लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुँचाऊं, ताकि वे अपने करियर और भविष्य की बेहतर योजना बना सकें।

View Comments

Recent Posts

SSC GD Scorecard 2025 Out: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी, यहां से चेक करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट और स्कोरकार्ड विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।…

2 months ago

UP BED JEE 2025: UP BED JEE का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे चेक करे

UP BED JEE 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया…

2 months ago

Ladli Behna Awas Yojana 2025: लाडली बहन आवास योजना की नई सूची जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

Ladli Behna Awas Yojana 2025: मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा समय-समय पर अपनी जनता…

2 months ago

Free Laptop Yojana 2025: फ्री लैपटॉप योजना 2025 में आवेदन की प्रक्रिया व पात्रता यहां देखें

Free Laptop Yojana 2025: हर राज्य सरकार के द्वारा राज्य के गरीब व आर्थिक रूप…

2 months ago

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: पशु परिचर का रिजल्ट कब आएगा? लेटेस्ट अपडेट, यहां चेक करें

Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2025 का एग्जाम देने वाले सभी…

2 months ago

RRB Group D Bharti 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया, जल्दी करें अप्लाई

RRB Group D Bharti 2025: भारत के जो युवा लोग बेरोजगार हैं और रोजगार की…

2 months ago