Sarkari Naukri

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का सिलेबस जारी

By Rajesh Kumar

Updated On:

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 जारी कर दिया गया है। जिसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है। विभाग द्वारा नवीनतम सिलेबस के साथ – साथ एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 से 21  सितंबर 2025 को किया जाएगा।  इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इसका संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अवश्य डाउनलोड करें। क्योंकि इसी के आधार पर इसकी परीक्षा का आयोजन होगा। 

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम में 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया है, वह सभी अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। ऐसे में अनेक विद्यार्थी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानने की तलाश में है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 की PDF उपलब्ध करवाई गई है। तथा इसी के साथ एग्जाम पैटर्न भी उपलब्ध करवा दिया गया है। अभ्यर्थी सिलेबस को डाउनलोड करके सिलेबस के आधार पर तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan 4th Grade 2025 Overview:

Recruitment Organization Rajasthan staff Selection Board (RSSB)
Post nameFourth Class Employee 
Total Vacancy53749 Posts
Exam Modeoffline
Exam Duration2 Hours
Advt No.19/2024
Job locationRajasthan 
Apply form Last Date 19 April 2025
Exam Date18 to 21 September 2025
Category Rajasthan Chaturth Shreni karmchari Syllabus 2025

4th Grade परीक्षा पैटर्न:

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए न्यू सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 को जानकर तथा इसी के आधार पर ही अपनी तैयारी शुरू करनी होगी। अभ्यर्थी को परीक्षा पैटर्न नीचे उपलब्ध करवाया गया है। 

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन लिखित माध्यम में करवाया जाएगा। इसके लिए उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट होगी। 

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर से 21 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। 

इस परीक्षा में अभ्यर्थी को पेपर करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एवं इसमें सभी प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा कल 200 अंकों की होगी। 

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है तथा सभी प्रश्नों के अंक समान रखे गए है।

क्रम संख्या विषयप्रश्नों की संख्या
1सामान्य हिंदी20
2सामान्य अंग्रेजी15
3सामान्य ज्ञान:- 70
4राजस्थान का भूगोल20
5राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
6भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
7सामान्य विज्ञान5
8सम-सामयिक घटनाएं10
9कंप्यूटर5
10सामान्य गणित15
11कुल प्रश्नों की संख्या120
12

4th Grade Syllabus 2025:

सामान्य हिंदी (20 प्रश्न)

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया एवं विशेषण
  • तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द
  • संधि- अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द- शुद्धि वाक्य शुद्धि ( वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियाँ)
  • काल के प्रकार (भेद)
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान ( यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति ज्ञापन परिपत्र निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि) ।

General English (Questions-15)

  • Tenses / Sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct and Indirect
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice- Versa,
  • Correction of sentences, words wrongly used
  • Use of articles and determiners, prepositions, punctuation
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice- Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).

राजस्थान का भूगोल (20 प्रश्न):

  • राजस्थान:- स्थिति, विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण
  • जलवायु
  • जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्या – आकार वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग,
  • आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति (20 प्रश्न):

  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा, वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियाँ
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (10 प्रश्न)

  1. संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  2. राजस्थान राज्य शासन एवं राजनीति : राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  3. राज्य का प्रशासनिक ढांचा: मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन)
  4. जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि ।

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • धातु अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर संरचना
  • अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (भारत-5, राजस्थान -5)

  1. खेल,राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि
  2. राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  3. प्रसिद्ध व्यक्तित्व, 
  4. राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।

कंप्यूटर (05 प्रश्न):

कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन, हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि ।

गणित (15 प्रश्न):

महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात -समानुपात, साझा, समय एवं कार्य, समय, चाल एंव दूरी आदि।

Rajesh Kumar

मेरा नाम राजेश कुमार है, और मैं Sarkari News Zone का लेखक और संस्थापक हूं। मैंने B.Com की डिग्री पूरी की है और मुझे सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की गहरी समझ है। मेरा लक्ष्य है कि मैं लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुँचाऊं, ताकि वे अपने करियर और भविष्य की बेहतर योजना बना सकें।

Leave a Comment