Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में आप लोग जानते होंगे। अगर नहीं जानते तो आपके लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हमारे भारत देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनकी सहायता करने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाओं को शुरू किया जाता है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भी उन योजनाओं में से एक योजना है जो कि गरीब परिवारों के लिए बनाई गई है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को पक्के घर की छत दिलाना है। यानी कि जिन गरीब परिवारों के अभी तक कच्चे घर हैं उन्हें पक्के घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करके उनकी सहायता की जा सके। देश की जनता का जीवन स्तर सुधर सके और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सके इसलिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। जनता को रहने के लिए अच्छा घर मिल सकेगा और वे अपने बेहतर कल की ओर आगे बढ़ सकेंगे यही इस योजना का लक्ष्य रखा गया है।
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana
दोस्तों आप सभी को पता होगा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल के समय में गरीब वर्ग के लोगों के लिए नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती हैं। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब वर्ग के लोग व उनके बच्चे जीवन में आगे बढ़ सके और उनका कल भी बेहतर हो सके, इसलिए वे अपने द्वारा नई-नई योजनाओं को शुरू करके लोगों को सहायता प्रदान करते हैं। इन योजनाओं में आम जनता को आर्थिक सहायता व धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है। सरकार के द्वारा चलाई गई नई-नई योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना है। इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बहुत से लोगों के घरों की छत कच्ची होती है इसलिए उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपने घर पक्के कर सकें। बहुत से लोगों के पास खुद का घर नहीं होता है उन्हें भी इस योजना के तहत घर उपलब्ध करवाया जाता है। गरीब जनता के लिए शुरू की गई यह योजना वास्तव में एक कल्याणकारी योजना साबित हुई है।
योजना की शुरुआत व नया नाम
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों का आवेदन किया जाता है। जिन लोगों का नाम इस योजना के अंतर्गत सिलेक्ट किया जाता है उनकी एक सूची जारी की जाती है फिर उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का पहला नाम इंदिरा गांधी आवास योजना था। इस योजना की शुरुआत 1985 में की गई थी। 2015 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना रखा गया है। अगर आपके पास घर नहीं है और आपने अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता
दोस्तों आप लोगों को बता दे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जो लोग आवेदन करते हैं उनमें से जिन लोगों का आवेदन स्वीकार किया जाता है उनका नाम सूची के द्वारा जारी कर दिया जाता है। सिलेक्ट होने वाले लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधी उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस प्रक्रिया में कुछ समय भी लगता है और व्यक्ति को स्टेप बाय स्टेप इस योजना के तहत पेमेंट उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना होता है उसके बाद ही उसे इस योजना का लाभ मिल सकता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पे घर परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध करवाना है। ऐसे लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है या जिनका घर कच्चा है उन्हें इस योजना के तहत पक्का घर उपलब्ध करवाया जाता है। गरीब परिवारों के उज्जवल भविष्य में जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य लक्षण आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना खुद का पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- इस योजना में एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति कि आई 250000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का खुद का राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन नहीं होना
- आपके पास पक्का घर नहीं है उसका लिखित प्रारूप
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
- आवेदन फार्म में पूछी जाने वाली आवश्यक जानकारी, आधार कार्ड नंबर आदि को सही से भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
- आवेदन फार्म में आवश्यक विवरण को बढ़ाने के बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके आप इस योजना में आवेदन पूरा कर लेंगे।