Sarkari Yojana

Lado Protsahan Yojana 2024: अब सरकार बेटियों के जन्म पर देगी ₹100000, यहां जानिए

By Rajesh Kumar

Updated On:

Lado Protsahan Yojana 2024

Lado Protsahan Yojana 2024: राजस्थान सरकार समय-समय पर राज्य की गरीब जनता के लिए नई-नई योजनाओं को शुरू करती रहती हैं। इन्हीं सभी कल्याणकारी योजनाओं में से सरकार के द्वारा नई लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की गरीब परिवार की बेटियों को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक ₹100000 की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत पहले कि बेटी के जन्म पर उसकी माता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त और तीसरी किस्त वाइस उसके शिक्षा कक्षा 1 से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक उसके बैंक खाते में उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना का लाभ राज्य की बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इसके उद्देश्य से राज्य में बेटियों को सम्मान व बढ़ावा दिया जाएगा।

राजस्थान लाड़ो प्रोत्साहन योजना 2024

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के गरीब जनता के लिए नई लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पहले बेटी के जन्म से लेकर उसके शिक्षा तक ₹50000 की राशि उपलब्ध करवाई जाती थी। जैसी अब नई सरकार के द्वारा इस राशि को 50000 से बढ़कर ₹100000 कर दिया गया है। इस योजना के तहत पहली किस्त बेटी के जन्म पर उसके माता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है और अन्य किस दिन उसकी शिक्षा के अनुसार उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से कुछ पात्रता रखी गई है उन पात्रता को पूरा करने वाली बेटियां व उनके परिवार के लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत राज्य की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों के साथ-साथ अन्य निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को भी लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को राज्य की हर एक बेटी के लिए शुरू किया गया है इसलिए हर वर्ग के परिवार के लोग अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत बालिका के लिए सात किस्तें सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती हैं। इन सात किस्तों में ₹100000 की राशि बेटियों को दी जाती है। इस योजना में पहली और दूसरी किस्त लेने वाले को ही आगे की सभी किस्तें मिल सकती हैं। इसलिए इस योजना में पहली और दूसरी किस्त लेना अनिवार्य है अगर कोई व्यक्ति इस योजना में पहली और दूसरी किस्त को नहीं ले पता है तो उन्हें आगे की किस नहीं मिल सकती हैं।

योजना के लाभ

लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका को कुल ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता सात किस्तों में प्रदान की जाएगी:

  1. जन्म पर: बालिका के सरकारी या मान्यता प्राप्त संस्थान में जन्म लेने पर ₹2,500।
  2. टीकाकरण के बाद: सभी आवश्यक टीकाकरण पूर्ण होने पर ₹2,500।
  3. कक्षा 1 में प्रवेश पर: ₹4,000 की सहायता।
  4. कक्षा 6 में प्रवेश पर: ₹5,000 की आर्थिक सहायता।
  5. कक्षा 10 में प्रवेश पर: ₹11,000 की सहायता।
  6. कक्षा 12 में प्रवेश पर: ₹25,000 की सहायता।
  7. 21 वर्ष की आयु पर: बालिका के वयस्क होने पर ₹50,000 की अंतिम किस्त।

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

राजस्थान का मूल निवासी ही इस योजना लाभ ले सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के डिलीवरी से लेकर उसे समय बेटी के जन्म से संबंधित सभी कागज होना अनिवार्य हैं। महिला का मूल निवास आधार कार्ड व उसका बैंक खाता भी होना अनिवार्य है। इस योजना के लिए किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप सरकारी अस्पताल में मैं भी वह अपनी पंचायत समिति के सरकारी अस्पताल में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajesh Kumar

मेरा नाम राजेश कुमार है, और मैं Sarkari News Zone का लेखक और संस्थापक हूं। मैंने B.Com की डिग्री पूरी की है और मुझे सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की गहरी समझ है। मेरा लक्ष्य है कि मैं लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुँचाऊं, ताकि वे अपने करियर और भविष्य की बेहतर योजना बना सकें।

Leave a Comment